भारत में मांसाहार पर पूर्णतया प्रतिबंधित शहर

भारत के गुजरात के भावनगर जिले में स्थित एक छोटे से शहर पालीताना में मांसाहारी भोजन पर पूर्णतया बैन लगा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पालीताना एक लोकप्रिय जैन तीर्थ स्थल है. यहां कि पूर्ण शाकाहारी जैन समाज की कोशिशों के चलते यह एतिहासिक कार्य सम्पन्न हो पाया है. दयालु नागरिक मानवसेवा ट्रस्ट पालीताना शहर की तमाम शाकाहारी जनता को इस महान परम्परा के श्रीगणेश हेतु हार्दिक बधाई देता है.

Scroll to Top