दिनाँक 03/03/2025 को Upper Primary school Chudiyala तहसील Jansath जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश Pincode-251314 में petaindia के तत्वावधान में हमारी संस्था दयालु नागरिक मानवसेवा ट्रस्ट द्वारा दयालु नागरिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संचालन श्री मनोज चतुर्वेदी एवं श्रीमती फरहा नाज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को दयालुता का पाठ पढ़ाया गया. उनको पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी गई.





